अमेरिका की हाउस इंटेलीजेंस समिति ने डेमोक्रेट सांसदों द्वारा यहां के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ तैयार की गई विस्तृत महाभियोग रिपोर्ट मंगलवार को स्वीकार कर ली है। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ट्रंप ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए यूक्रेन पर दबाव डाला कि वो ऐसे मामले में जांच फिर से शुरू करवाए जिसका फायदा ट्रंप को भावी चुनाव में होता।
यह रिपोर्ट अब न्यायिक समिति के पास भेजी गई है, जहां सुनवाई में आरोप पारित होते हैं तो महाभियोग पर पर पूर्ण सदन में सांसदों का मतदान करवाया जा सकता है। महाभियोग के पक्ष में बहुमत वोट पड़े तो ट्रंप को पद छोड़ना पड़ सकता है।
यूक्रेन मामले पर ट्रंप की कार्यप्रणाली की करीब दो महीने की जांच के बाद यह 300 पृष्ठों की रिपोर्ट तैयार की गई है। इसमें 25 जुलाई की उस फोन कॉल को भी शामिल किया गया, जिसमें ट्रंप ने यूक्रेन के नए राष्ट्रपति पर दबाव डाला था। साथ ही यूक्रेन को सैन्य सहायता रोकने के निर्णय की भी जांच की गई। इस रिपोर्ट को हाउस इंटेलीजेंसी समिति ने नौ के मुकाबले 13 वोटों से प्रमाणित किया है।